छत्तीसगढ़

स्टोरी उस शख्श की जो बना शिक्षक से नेता कैसे बड़े बड़ो कों चटाई धूल और मार ली बाजी पहली बार में ही जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//आज आपको शिक्षक से नेता बने ऐसे शख्स की कहानी बताएंगे जिन्होंने पहली बार में ही कई अनुभवी नेताओं को मात दे दी है हम बात कर रहे हैं ज्वाला प्रसाद बंजारे की जो पहले एक प्राइवेट स्कूल में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक शिक्षक के तौर पर सेवा देते थे और 12:00 बजे के बाद एक निजी महाविद्यालय में शाम 5:00 बजे तक प्रोफेसर का कार्य करते थे ज्वाला प्रसाद बंजारे की शुरू से ही युवाओं में काफी क्रेज था पहले स्कूल में छात्र-छात्राओं को पढाते थे फिर बाद में किसी महाविद्यालय में पढाने लगे दोनों ही जगह एक साथ ही सेवा देते देते सभी से अच्छी खासी जान पहचान हो गई और क्षेत्र में अच्छा पकड़ भी बना लिया था राजनीति में जाने का वैसे कोई इरादा तो शुरू से नहीं था पर उन्होंने अपने सलाहकार से इस बारे में बात किया तो उन्होंने भी सलाह दिया कि एक बार जनपद सदस्य चुनाव लड़ा जाय फिर क्या था ज्वाला प्रसाद बंजारे लग गए अपने युवा शक्तियों से चर्चा करने और सभी युवाओं ने एक स्वर में उनको चुनाव लड़ने और जीता कर लाने का विश्वास दिलाया और इन्होंने बकरकुदा सरसेनी जैतपुर चकरबेढ़ा थेम्हापार पथरताल जैसे गावों से जीत दर्ज किया और क्षेत्र के जनपद सदस्य चुन कर आए

कई दिग्गजो कों दे दी मात

ज्वाला प्रसाद बंजारे राजनीति में यह नाम नया था पर क्षेत्र में इनको हर नौजवान युवा बुजुर्ग महिला जानते थे इन्होंने डोर टू डोर जाकर सभी से आशीर्वाद लिया और बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटा दी आपको बताते चलें की इनके खिलाफ कई बड़े चेहरे जो कई बार सरपंच रह चुके हैं जनपद सदस्य रह चुके हैं और कई ऐसे भी थे जो बड़े-बड़े नेताओं के साथ उठा बैठा करते थे उनको इन्होंने मात देते हुए इस क्षेत्र से जीत दर्ज कर अपने आप को साबित किया की राजनीति में एक स्वच्छ छवि का होना कितना जरूरी है इस बात को क्षेत्र के मतदाताओं ने भी समझा इनको भारी बहुमत से जीत दिलाने में सहयोग किया।

क्या कहते हैँ जीत के बाद ज्वाला

ज्वाला प्रसाद बंजारे ने हमसे बात करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताया और मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगले 5 साल मैं आपकी हर दुख सुख पर खड़ा रहूंगा और मैं पूरा कोशिश करूंगा कि गांव का विकास निरंतर होता रहे हमें जो भी फंड पंचायत के विकास कार्यों के लिए मिलेगा उसकी सभी पंचायत में मिलजुल कर विकास कार्य में लगाएंगे

Related Articles

Back to top button