ED Raid अपडेट : 11 घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद किया खुलासा, इतने लाख कैश बरामद, घर से रवाना हुई ईडी की टीम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दबिश दी। ईडी के अधिकारी सुबह से दस्तावेज खंगाल रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास से ED की टीम रायपुर रवाना हो गई है। ईडी के अफसरों ने भूपेश बघेल और उनके परिवार से 11 घंटे तक पूछताछ की। दस्तावेजों और सोने-चांदी के जेवरातों की जांच की। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल की भी जानकारी की। ईडी की टीम ने भूपेश के घर से 33 लाख रुपए नगद बरामद किया है।
ईडी की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर कहा, सुबह-सुबह मेरे निवास पर ईडी के अधिकारी पहुंच गए थे। मुझे विधानसभा जाने से मना किया। मोबाइल मांगा नहीं दिया तो बात करने से मना किया। जांच में 33 लाख रुपए नगद मिला है। हमने इसका हिसाब देने की बात कही है। पत्नी, बहू, बच्चों, बेटे की अलमारी खंगाली, लेकिन उनको कुछ मिला।
बघेल ने पंजाब से जोड़ा ईडी की छापेमारी का कनेक्शन
भूपेश बघेल ने कहा, विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है। मैंने विधानसभा में विजय शर्मा से सवाल किया उसके बाद ED भेज दी। भाजपा के बौखलाहट की वजह से ये छापा मारा गया। प्रताड़ित करने, बदनाम करने और परेशान करने के लिए इस तरह की कार्रवाई करते हैं। ईडी को कुछ नहीं मिला इसलिए शाम तक कार्रवाई खत्म हो गई। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने मुझे पंजाब का प्रभार दिया है, ये भी मेरे यहां छापे की वजह है। ईडी ने घर में कितनी संपत्ति है, इस संबंध में पूछताछ की है। भूपेश बघेल के हाथ को दबाने की ताकत किसी में नहीं है। भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है।