छत्तीसगढ़
CG – राजधानी के पुराना नगर निगम बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक के पास स्थित पुराने नगर निगम कैंपस में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग कबाड़ और कचरे में लगी थी, जिससे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई।
आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।