कुँवरपुर उपसरपंच में पंचम पैकरा ने मारी बाजी, 4 उम्मीदवार रहे मैदान पे।
Pancham Paikara won the election for Kunwarpur Deputy Sarpanch, 4 candidates were in the fray.
लखनपुर सितेश सिरदार:-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज सरगुजा जिले के विभिन्न पंचायतो में उप सरपंच चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें लखनपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुँवरपुर में उपसरपंच चुनाव के दौरान पंचम सिंह पैकरा उपसरपंच निर्वाचित हुए,ग्राम पंचायत कुँवरपुर में पंचम सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को दो वोटो के अंतर से हराकर जीत हासिल किया है।आपको जानकारी दे दे की ग्राम पंचायत कुँवरपुर जनपद पंचायत लखनपुर में पीठासीन अधिकारी के द्वारा उपसरपंच का चुनाव संपन्न कराया गया। ग्राम कुँवरपुर में कुल 18 पंच, 1 सरपंच मिलाकर 19 मत होते है। उपसरपंच चुनाव में चार दावेदार थे जिसमें से (1)पंचम सिंह (२)संतोषी विश्वकर्मा (3) नवल साय (4) श्यामवती सारथी चारों उम्मीदवारों ने दावेदारी किये थे, वही पंचम सिंह को 8 मत प्राप्त हुए,संतोषी विश्वकर्मा को 6, नवल साय को 3 मत, तो वही श्यामवती को 1 व 1 मत निरस्त हुआ। जिसमें पंचम ने 2 मतों से विजय प्राप्त किये । पंचम पैकरा ग्राम पंचायत कुँवरपुर के पूर्व में सन 2010 से 2015 तक उपसरपंच थे, इस दौरान ग्राम पंचायत कुँवरपुर के सरपंच व सभी पंच सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।