छत्तीसगढ़
CG- इस जिला पंचायत में बीजेपी का जलवा : अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर किया कब्जा, निर्विरोध हुआ निर्वाचन…..

जशपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जशपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में जीत हासिल की है। दोनों ही पद के भाजपा अधिकृत उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।
भाजपा अधिकृत उम्मीदवार सालिक साय ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोधित जीत दर्ज की। वहीं शौर्य प्रताप सिंह को भी उपाध्यक्ष पद के चुनाव में जीत मिली है। जीत के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन जिला पंचायतों को छोड़कर बाकी सभी जगह जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। अभी रायपुर, जशपुर और सुकमा में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव बाकी है। यहां चुनाव की तारीखों में फिर से बदलाव किया गया है।