मस्तूरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत ने पानी और इस समस्या को लेकर बिलासपुर जिलाधीश अवनीश कुमार शरण से की मुलाकात पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत नें बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से बीते दिनों मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया उन्होंने जिलाधीश से मिलकर बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या चरम पर है पिछले साल वाटर लेवल जितनी तेजी से नीचे गया था उससे भी तेजी से इस साल वाटर लेवल नीचे जा रहा है और जिसके कारण पिछले साल अप्रैल में ग्रामीणों को पानी की समस्या ज्यादा हुई थी और इस साल मार्च में ही पानी की समस्या बढ़ गई है उन्होंने जिलाधीश से चर्चा करते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में करीबन दो दर्जन ऐसे गांव है जहां पानी की भारी समस्या है तालाब भी सूख गए हैं हैंडपंप और बोर से पानी निकलना बंद हो गया है जिससे न सिर्फ इंसानों को बल्कि जानवरों को भी पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए खुटाघाट जलाशय से इस साल पानी जल्दी छोड़ने का आग्रह जिला पंचायत सदस्य ने किया है उन्होंने आगे बताया कि पिछले कई वर्षों से खुटाघाट से अप्रैल माह में पानी छोड़ा जाता रहा है जिससे ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो जाती थी तालाब और नलों में पानी आ जाता था पर इस साल खुटाघाट जलाशय से पानी जल्दी छोड़ने का आग्रह उनके द्वारा किया गया है उन्होंने कुछ गांव की जर्जर सड़क को लेकर भी कलेक्टर महोदय को अवगत कराया है और बताया कि इन गांव की सड़क बत से बत्तर स्थिति में है जिसको भी सुधरवाने की बात जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत नें कलेक्टर बिलासपुर से की है इस दौरान जिलाधीश अवनीश कुमार शरण ने जिला पंचायत सदस्य से पूछा भी की क्या वह रोड पीडब्ल्यूडी के अंदर आता है तब क्षेत्र की जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि वह रोड जिला पीडब्ल्यूडी के अंदर ही आता है और आपसे निवेदन है कि रोड का भी मरम्मत करानें आदेश कर ग्रामीणों की मुसीबत समस्या को दूर करवाने में मदद करें।