छत्तीसगढ़

CG – LOVE SEX और धोका : इंजीनियर ने शादी का झांसा देकर युवती को फंसाया प्रेम जाल में, पांच साल से कर रहा था दुष्कर्म …फिर जो हुआ….

बलरामपुर। जिले के कोतवाली पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र पुणे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आनंद विश्वकर्मा है और उसने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ लगभग 5 सालों तक बलात्कार किया था। पीड़िता जब भी शादी की बात करती आरोपी उसके साथ मारपीट करता था और अश्लील गाली गलौज करता था।

पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल अपराध दर्ज किया था लेकिन जैसे ही मामला दर्ज हुआ आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंद विश्वकर्मा फरार हो गया था। पुलिस की टीम ने आरोपी की फरारी में ही कोर्ट में चालान पेश किया था तब कोर्ट ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया था।

पुलिस की टीम लगातार आरोपों की तलाश कर रही थी ऐसे में साइबर सेल और मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के पुणे में एक कंपनी में वह काम कर रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेड मारते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी को विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक निर्माण पर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button