छत्तीसगढ़जिला समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़:छत्तीसगढ़ पीढी पंथी परिवार ने पंथी नृत्य में दुर्ग ब्लाक के ग्राम घुघसीडीह की छात्रा मुस्कान देशलाहरे ने रचा इतिहास……

Breaking News: Muskan Deshlahare, a student of village Ghughsidih of Durg block, created history in Panthi dance of Chhattisgarh Peedhi Panthi family......

13/मार्च/2025 दुर्ग:-आज मुस्कान देशलाहरे की ग्राम घुघसीडीह(उतई) आगमन पर पंचायत प्रतनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा फूल माला डीजे के साथ स्वागत करके रैली निकालकर घर तक छोडा गया।मुस्कान देशलाहरे इंद्रारा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एग्रीकलचर बी एस सी फाइनल ईयर की छात्रा है।मुस्कान देशलाहरे पिता दिलीप लहरिया एक आटो चालक हैं। आज कुमारी मुस्कान देशलाहरे का ग्रामीणों ने सम्मान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच ललिता बारले,उपसरपंच घनश्याम साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु,सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत,पूर्व सरपंच बैशाखुराम साहू,रोशन साहू,पंच संगीता बारले,पंच मंजू साहू,पंच अस्वनी बघेल,गजाधर सपहा, पूर्व सरपंच गोवर्धन बारले,पूर्व सरपंच प्रहलाद चंद्राकर,गौतम मारकंडे, पीयूष कोठारी, राजीवमारकंडे,प्रवीण बंजारे,दिनेश चंद्राकर। सहित अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें..!!

Related Articles

Back to top button