CG – त्यौहार की ख़ुशी बदली मातम में होली खेल घर से निकला किरारी निवासी युवक मस्तूरी संजय फल उद्यान के पास हुआ दुर्घटना का शिकार मौके पर ही मौत पढ़े पूरी ख़बर
होली की खुशी बदली मातम में जब पूरा गांव होली के रंगों में रंगी हुई थी सारे लोग एक दूसरे को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दे रहे थे एक दूसरे कों रंग ग़ुलाल लगा रहें थे पर ठीक उसी समय किरारी निवासी अर्जुन सूर्यवंशी नाम का व्यक्ति अपने घर किरारी से किसी काम से वेद परसदा की ओर अपनी बाइक से जा रहा था ठीक संजय फल उद्यान के सामने पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर दिशा सूचक गेट से जा टकराई ऐसी आशंका हैँ टक्कर इतना भयानक था कि अर्जुन सूर्यवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई राह चलती एक महिला ने अर्जुन के फोन से ही डायल 112 को कॉल करके बुलाया फिर उनके घर वालों को इसकी सूचना दी गई घर वालों को जैसे ही पता चला न सिर्फ घर में बल्कि पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया और होली की खुशियां दुख में तब्दील हो गई हर कोई सुनकर दंग रह गया हैरान रह गया क्योंकि जो व्यक्ति कुछ समय पहले उनके साथ होली की रंग और गुलाल खेल कर गया था वही व्यक्ति अचानक उन सब कों छोड़ कर चला गया जिसके वजह से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई हालांकि मस्तूरी पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।