छत्तीसगढ़

Heat Wave Alert in CG : छत्तीसगढ़ में आग उगलने लगे सूर्यदेव, मौसम विभाग की चेतावनी, इन 16 जिलों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट…..

रायपुर। प्रदेश में मार्च के दूसरे सप्ताह में लू का अलर्ट जारी हो गया है। IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में गर्मी अब और भी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि, अगले 24 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

“छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही गर्मी का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में लू चलने की संभावना है। यहां भी तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है।”

“मौसम विभाग ने 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें अगले 24 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।”

Related Articles

Back to top button