अन्य ख़बरें

उदयपुर मंडल में पहली बार विधायक ने कराया होली मिलन समारोह ।

For the first time in Udaipur division, MLA organized Holi Milan function

हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर प्रेम कर दिया संदेश

उदयपुर सितेश सिरदार:-
अंबिकापुर विधानसभा के उदयपुर मंडल में विधायक राजेश अग्रवाल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर प्रेम का संदेश दिया।
विधायक राजेश अग्रवाल ने लोगों के बीच प्रेम सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील किया और सबसे पहले अंबिकापुर व अपने निज निवास लखनपुर में होली मिलन आयोजित किया। होली त्योहार तीसरे दिन उदयपुर के रेस्ट हाउस में भव्य होली मिलन का आयोजन किया गया। यहां विधायक राजेश अग्रवाल ने पंडाल के नीचे बैठ कर लोगों से मुलाकात किया इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचकर लोग विधायक सहित एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने होली उत्सव को बेहतरीन बनाने के लिए सुगा, करमा, शैला नृतकों ने अपने नृत्य में विधायक राजेश अग्रवाल को भी खूब नचाया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता भी इस पाल झूम उठे।
अब तक के इतिहास में विधायक के द्वारा उदयपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन पहली बार हुआ। इससे उत्साहित होकर सवेरे 11 बजे से देर शाम तक लोग पहुंचते रहे और एक दूसरे को रंग लगाकर बधाइयां देते रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण एवं कर्मचारी अधिकारी भी होली मिलन समारोह में शामिल हुए।
उदयपुर रेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह पर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेता भी दिखे जिन सबके बीच प्रेम का संदेश देखने को मिली वहीं हर्षो उल्लास से होली का त्यौहार मनाया गया।

डीजे साउंड की होली गीतों में थिरके –
एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लोग डीजे साउंड में अमिताभ बच्चन की रंग भर दे गीतों के साथ अन्य गानों में लोग खूब नाचे और स्थानीय स्थानीय कलाकारों ने होली के छत्तीसगढ़ी गीतों में लोगों को खूब नचाया वहीं मौजूद ग्रामीणों ने इसका खूब आनंद उठाया। होली के रंग में रंग ग्रामीण नाचते दौरान विभिन्न प्रकार रंगों को उड़ाकर होली के उत्सव को मनाया।

भोजन की भी किया गया प्रबंधन व्यवस्था –
विधायक राजेश अग्रवाल ने होली मिलन समारोह में पहुंचे समस्त ग्रामीणों के लिए चाय नाश्ता पानी के साथ भोजन का भी प्रबंधन व्यवस्था कराये थे, लोग नाच गान के साथ चाक चौबंध व्यवस्था किया गया था।

विधायक राजेश अग्रवाल ने इस दौरान चर्चा में कहा उदयपुर सहित अंबिकापुर विधानसभा ग्रामीणों के बीच होली का उत्सव में मनाने का सुनहरा अवसर रहा जिसे प्रेम भाव से सबके बीच आयोजन कर एक दूसरे से मुलाकात किया इस मौके पर समस्त ग्रामीण के चेहरे में खुशियां देखी। आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं को लाभ दिलाकर प्रेम भाव से विकास के कार्य करानी है।

Related Articles

Back to top button