CG – नशे में धुत्त चालक ने गेट को तोड घर में घुसाई कार, टला बडा हादसा, दुर्घटना में घर में खडी कार हुई क्षतिग्रस्त, थाने में दर्ज हुआ एफआईआ, CCTV कैमरा में हुआ घटना का वीडियो…

CG – नशे में धुत्त चालक ने गेट को तोड घर में घुसाई कार, टला बडा हादसा…
दुर्घटना में घर में खडी कार हुई क्षतिग्रस्त, थाने में दर्ज हुआ एफआईआ…
रायगढ। रायगढ रविवार की शाम चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में उस वक्त हड.कंप मच गया जब नशे में धुत्त एक कार के चालक ने एक घर के गेट को तोडते हुए अपनी वाहन को घर में घुसा दिया।
वहीं घर में खडी एक अन्य चारपहिया वाहन को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि मौके पर कोई मौजूद नहीं रहने से एक बडा हादसा होते होते टल गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टकर्ता अनुराग तिर्की (38) बैंक कॉलोनी में रहता है। रविवार को वह परिवार सहित अपने घर में था। इसके घर के अंदर पार्किंग में इसकी फोर्ड एक्सपायर कार क्रमांक सीजी 13 एएच 3168 खडी थी।
शाम करीब 4 बजे अचानक घर के भीतर धडाम की आवाज सुन कर घर के लोग बाहर निकले।
तब देखा कि एक मारुति सुजुकी एक्सएल 6 कार क्रमांक सीजी 13 एक्यू 6279 का चालक इनके घर के बाउंड्रीवाल और मेन गेट को तोडते हुए अंदर घुस गया था।
वहीं घर के अंदर पार्किंग में खडी इसकी कार को बुरी तरह टक्कर मार दिया था। इसके बाद अनुराग व उसके घर वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास बैरागी बताया, जोकि शराब के नशे में धुत्त था।
अनुराग ने बताया कि कुछ देर पहले उसके घर के लोग वहीं बरामदे में ही थे, जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त सब घर के अंदर चले गए थे। जिससे एक अनहोनी घटना घटित होने से टल गई, लेकिन पिडित परिवार को काफी नुकसान हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।