उत्तराखंड में IAS और PCS अफसरों के बंपर तबादले, देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट…

देहरादून। उत्तराखंड में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जारी आदेश के मुताबिक युगल किशोर पंत को सचिव भाषा और सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी छीन ली गई है।
अभिषेक रुहेला बने अपर सचिव कौशल विकास –
आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है। वहीं रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं IAS मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गऊ है।
इसके अलावा हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नितिका खंडेलवाल अपर सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी मिली है। जबकि अपर सचिव ग्रामीण विकास, निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी छीन ली गई है। गौरव कुमार को शहरी विकास में निदेशक और वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देेखें लिस्ट :-

