पुरे छत्तीसगढ़ के सभी जिला व ब्लॉक मुख्यालय में आज से पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नियमितीकरण की मांग कों लेकर कर रहें प्रदर्शन क्या कहते हैँ मिडिया प्रभारी जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पुरे छत्तीसगढ़ में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सचिव संघ नें 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करने निकले थे पर रास्ते में ही उनको रोका गया अब 18 मार्च से जिला ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद के तहत अनिश्चिचकालीन हड़ताल पर रहेंगे 18 मार्च से जिला मुख्यालय में अनिश्चिचकालीन हड़ताल पर रहेंगे,जिला बिलासपुर सचिव संघ के मिडिया प्रभारी विक्की लहरे और विवेक राठौर ने बताया कि जिले भर के सचिव प्रांत व्यापी हडताल के समर्थन में शामिल हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में मोदी की गांरटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया। 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की गांरटी दी गई है। इस संबंध में 7 जुलाई 2024 को इनडोर स्टेडियम रायपुर के सभागार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री,मंत्री महिला बाल विकास विभाग एवं घोषणा पत्र के संयोजक सांसद दुर्ग की उपस्थिति में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को शीघ्र ही पूरा करने का भरोसा दिया गया। मुख्यमंत्री ने कमेटी गठन करने की घोषणा की। 16 जुलाई 2024 को पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग ने समिति गठन कर 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। लेकिन बजट में इस पर कोई अमल नहीं किया गया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ की कवर्धा में बैठक हुई,जिसमें 17 मार्च को विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है जो अनिश्चिय काल तक चलेगा।
मस्तूरी में भी काम बंद कलम बंद हड़ताल पर सचिव
बिलासपुर जिले की सबसे पास स्थित ब्लॉक मुख्यालय मस्तूरी में भी सभी पंचायत सचिवों नें काम बंद कलम बंद कर हड़ताल पर चलें गए हैँ जिसका असर अब सीधा सीधा गाँव के विकास कार्यों पर होगा साथ साथ नव निर्वाचित सरपंचो कों भी इसके कारण समस्या होती नजर आ रही हैँ इसके अलावा गाँवो में ग्रामीणों कों छोटे छोटे कार्यों जैसे जन्म प्रणाम पत्र मृत्यु प्रणाम पत्र राशन कार्ड सम्बन्धी कार्यों के लिए भटकना पड़ेगा।