छत्तीसगढ़

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया की अथक प्रयासों से क्षेत्र की जर्जर सड़क की समस्या हो रही है दूर पचपेड़ी में लाखों के सीसी रोड निर्माण का किया भूमि पूजन पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा में दिलीप लहरिया दूसरी बार विधायक बनकर आए हैं और जब से इस बार चुन कर आए हैँ तब से लेकर अब तक वह ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लगातार विधानसभा में उठा रहे हैं और न केवल समस्याओं को लेकर मुखर हो रहे हैं बल्कि उन समस्याओं को दूर भी कर रहे हैं मस्तूरी विधानसभा में मूलभूत की भारी समस्या लोगों को फेस करना पड़ रहा है खास तौर पर सड़क बिजली और पानी की लोगों कों भारी समस्या लगातार हो रही है पर दिलीप लहरिया इन समस्याओं को धीरे-धीरे ही सही पर सुलझा रहे हैं उनके अथक प्रयास के कारण ही केवतरा से जलसों पहुंच मार्ग भी बहुत जल्द बनने वाला है जिसकी हालत बहुत ही खराब हो गई थी सोनसरी से बसंतपुर मार्ग जिसकी हालत बहुत ही खराब है उसके लिए भी लगातार विधायक प्रयासरत हैँ इसके अलावा उन्होंने ग्राम-पंचायत पचपेड़ी में (1.) दिलीप मेंडिकल से गदिया तालाब तक। 10.100 लाख रूपये की लागत राशि एवं (2.) श्रीचंद के घर से लक्ष्मण नायक के घर तक। 16.500 लाख रूपये लागत राशि से स्वीकृत सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम किया इस अवसर पर दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,एवं ग्राम-पंचायत पचपेड़ी के सरपंच, पंच एवं समस्त जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामवासी भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button