CG-धर्मांतरण का खेल : पत्नी ने अपनाया ईसाई धर्म, सामाजिक बैठक में उतार दिया अपना मंगलसूत्र, फिर जो हुआ….पति ने SDM से कही ये बात…..

कांकेर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। कांकेर जिले में पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने से नाराज एक शख्स ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पखांजूर के संगम गांव का है। जहां श्रीवास नाग की पत्नी अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना ली है। वह अपने पति और पुत्र का त्याग करने को भी तैयार है। समाज और परिवारजनों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहीं मानी और बैठक के बीच अपना मंगलसूत्र और दांपत्य जीवन की आवश्यक समान उतारकर चली गई। इसके बाद पीड़ित वह एसडीएम कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
पत्नी के धर्म परिवर्तन से परेशान पति ने कहा कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म में जा रही है। काफी समझाने के बाद भी नहीं समझ रही। उसका एक छोटा पुत्र भी है, लेकिन वह पुत्र और परिवार का त्याग करने को तैयार है।