जोंधरा क्षेत्र के जनपद से जिला सदस्य और 12 गाँवों के सरपंच हुए लाम्बन्ध बिजली समस्या कों लेकर सोमवार कों जिलाधीश से मिलकर करेंगे शिकायत मीटिंग संपन्न पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के सबसे अंतिम छोर में बसे कुछ गांवों में कई सालों से बिजली की समस्या चरम पर है यहाँ लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या लगातार बढ़ रही हैँ वही कर्मचारी अधिकारी भी ग्रामीणों की समस्या को सुनते नहीं है समस्याओं को बताने के लिए जब ग्रामीण उपभोक्ता अधिकारी कर्मचारी को फोन लगाते हैं तो वह फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते कहीं फाल्ट आ गया तो उसको सुधारने के बजाय वह जहां प्रॉब्लम होती है वहां से नीचे तरफ के सारे गांव के लाइन को काटकर ऊपर वाले लाइन को चालू कर गायब हो जाते हैं और फिर जब मन करता है तब जाकर वहां सुधार कार्य होता है इसमें कई घंटे या कई दिन भी लग जाते हैं इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर लगभग 12 गांव के सरपंचों ने और क्षेत्र के जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य मिलकर इस भारी समस्या के निदान के लिए सभी ने सोमवार को बिलासपुर जिलाधीश अवनीश शरण कों ज्ञापन सौपने की तैयारी की हैँ ग्रामीण चाहते हैं कि उनको 24 घंटे बिजली मिले जिससे बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में कोई प्रॉब्लम ना हो किसानों को भी सिंचाई के लिए बार-बार बिजली जाने की वजह से पानी नहीं मिल पाता वह समस्या दूर हो जाए जोंधरा, भिलौनी, कुकुर्दीकला अमलडीहा,बसंतपुर, सोन, सोनसरी,शिवटिकारी,चिस्दा परसोंडी गोपालपुर, उदयबंद, के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण हुए शामिल