मस्तूरी के सत्कार भवन में समीक्षा बैठक में पहुंचे बिलासपुर कलेक्टर क्षेत्र की समस्याओं कों लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से की चर्चा 20 मार्च कों मस्तूरी क्षेत्र के लिए खोला जाएगा खुटाघाट जलाशय से पानी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी पहुंचे बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण सत्कार भवन में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और क्षेत्र से जुड़े सभी समस्याओं पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी दिया जहाँ साथ में बिलासपुर पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे और उन्होंने भी जनप्रतिनिधियों से गुड पुलिंसिंग के लिए बात की और उपस्थित लोगों जनप्रतिनिधियों से सलाह मसवरा किया, पर क्षेत्र में सबसे बड़ी जो समस्या थी वह पानी की थी सभी जनप्रतिनिधि लगातार बिलासपुर कलेक्टर के पास जाकर इस समस्या से लगातार अवगत करा रहे थे और समीक्षा बैठक के दौरान बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहाँ आपकी पानी की समस्या हम दूर कर रहे हैं कल ही यानी 20 मार्च दिन गुरुवार को मस्तूरी क्षेत्र के लिए खुटाघाट जलाशय से पानी छोड़ा जाएगा विदित हो कि क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है ना सिर्फ पेयजल की बल्कि नहाने के लिए उपयोग में आने वाले तालाब नदी भी सूख चुके हैं जिसको लेकर लगातार क्षेत्र में त्राहिमाम मचा हुआ है और पानी के लिए लोग जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं।