शहीद निर्मल नेताम को ग्रामिणों ने पुष्पाजँली देकर आठवीं शहादत दिवस मनाए…दुगली कौव्हाबाहरा क्षेत्र में शहीद निर्मल नेताम अमर रहे की जयकारा गुंजे…
धमतरी…जिले की गौरव ग्राम कौव्हाबाहरा दुगली के ग्रामिणों के लिए 18 मार्च शौर्य का तारिख बन चुका है,, गाँव का साहसी लाल 18 मार्च 2017 को दन्तेवाडा जिला अरणपुर थाना क्षेत्र में साथी जवानों के साथ सर्चिंग के दौरान मावोवादियों के साथ मुठभेड के दौरान शहीद हो गए,तभी से बाजार चौंक कौव्हाबाहरा में 18 मार्च को उनकी याद में शहादत दिवस मनाते आ रहे हैं! मंगलवार को दोपहर बाद बडी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रवासी सम्मिलित होकर शहीद निर्मल नेताम की स्मारक में पुष्पाँजली देकर उनकी पराक्रम को लोग याद किए,, इस दौरान श्रद्धाँजली सभा को संचालन कर रहे जिला सर्व आदिवासी समाज के मिडिया प्रभारी प्रवक्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव ने अपनी शब्दों में ,,जब तक सुरज चाँद रहेगा निर्मल तेरा नाम रहेगा,तेरी कुर्बानी ब्यर्थ नहीं जाएगी,, तुम्हारी शौर्य छ.ग. के इतिहास में,स्वर्ण अक्षरों में लिखा रहेगा चंद पंक्तियों के साथ शहीद निर्मल नेताम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया,
सभा के प्रमुख पहुना नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव ने शहीद की शौर्य और पराक्रम को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया और प्रति बरस 18 मार्च को शौर्य दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए अपनी सारगर्भित विचारों में ब्यक्त किया,,,,
वहीं क्षेत्र के आदिवासी समाज के प्रेरणा समाज प्रमुख मयाराम नागवंशी ने निर्मल नेताम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा में शिरकत किए तमाम जनप्रतिनियों के साथ पुलिस विभाग के आलाअधिकारी और जन समुदाय के समक्ष 18 मार्च को शौर्य दिवस के रुप में प्रति वर्ष मनाया जाए यह विचार अपनी मुखार बिन्दु में प्रमुखता से रखे,,,
इस दौरान दुगली थाना प्रभारी टी एल डडसेना ने भी सभा को संबोधित दौरान शहीद के शौर्य को शहादत दिवस के रुप में परिवार जन के साथ क्षेत्रवासियों को शौर्य दिवस के रुप में मनाते हैं यह शहीद परिवार के लिए गौरवान्वित पल बताए,,,
जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव,और दुगली थाना प्रभारी डडसेना ने शहीद परिजन सोमबती नेताम,हंसिका नेताम,दिब्या नेताम और नियम नेताम से मिले,
सभा के दौरान शहीद परिवार के परिजनों सहीत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कलावती मरकाम जनपद सदस्य दुगली,शुभम यदु जनपद सदस्य छूही,पूर्व सरपंच शिवप्रसाद नेताम कौव्हाबाहरा,मोनिका मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कोलियारी, मानबाई कुंजाम,सरपंच ग्राम पंचायत गोहाननाला,लोकेश्वरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मुनाईकेरा,बंशीलाल सोरी,नरसिग मरकाम,श्यामाचरण मंडावी,आशाराम ओटी, वरुणदेव नेताम,हेमंन्त मंडावी,चिन्ताराम तुमरेटी,भूषण मरकाम,गिरधर मरकाम, पूनम साहू,सहीत बडी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए!