छत्तीसगढ़

IMD Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले 24 घंटे में इन जिलों जिलों में बरसेंगे बादल…

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को हल्की राहत मिली है, लेकिन अब मौसम विभाग ने फिर से बदलाव की संभावना जताई है। 

डेस्क : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को हल्की राहत मिली है, लेकिन अब मौसम विभाग ने फिर से बदलाव की संभावना जताई है। 

विभाग के अनुसार, प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज़ आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने (CG Weather Update) येलो अलर्ट जारी किया है।

तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तर और दक्षिणी हिस्सों में विशेष रूप से (Chhattisgarh Weather Alert) बस्तर और सरगुजा संभाग में तेज़ आंधी, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। 

मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि, 24 मार्च के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

किन जिलों में हो सकती है बारिश?

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, कोंडागांव, अंबिकापुर और बलरामपुर समेत कई जिलों में (Rain Alert in Chhattisgarh) बारिश हो सकती है।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें।

23-24 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 23 और 24 मार्च को प्रदेश के कई हिस्सों में (Chhattisgarh Rain Prediction) गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 

Related Articles

Back to top button