CG – हरसंभव फाऊंडेशन ने किया महिला सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, मातृ शक्तियों का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया…

हरसंभव फाऊंडेशन ने किया महिला सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायपुर। शहर की जानी-मानी संस्था हर संभव फाऊंडेशन ने लगभग 51 महिलाओं को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था को विस्तार देने के लिए क्षेत्रीय शाखाओं शुभ आरंभ किया टिकरापारा क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रेमलता त्रिवेदी एवं रायपुरा क्षेत्र की श्वेता घुरूई को क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
तुलसी मंगलम भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फूलों की होली का आयोजन भी किया गया। अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि
राधा, कृष्ण, और गोपी के रूप में आयुषा मुखर्जी ,प्राप्ति अग्रवाल, गौरी चौबे ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधु अरोड़ा सुंदर नगर पार्षद सरिता दुबे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रीति उपाध्याय कस्तूरी साहू जी रही अतिथि अनीता किशन सिद्धू सुमन सिंह गुरदीप कौर अंकिता सेठ डॉ भद्रिका सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
मधु अरोड़ा ने कहा कि हर संभव फाऊंडेशन निरंतर सराहनीय महिलाओं के एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वृद्ध जनों के लिए मदद करती रही है और आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहे इस संस्था में महिलाएं बहुत संगठित और बहुत ही नियमावली का पालन करते हुए अपने कार्यों को कर रही हैं जो बहुत ही सराहनीय प्रशंसनीय है।
डॉ प्रीति उपाध्याय जी ने कहा कि हर संभव फाऊंडेशन से के कार्यों बारे में कई सालों से बहुत अच्छे से जानती है आगे भी वह संस्था का मार्गदर्शन एवं सहयोग करती रहेगी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकरापारा प्रेमलता त्रिवेदी एवं रायपुरा की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्वेता घुरूई को नियुक्त किया गया इसके अलावा सीमा छाबड़ा संरक्षक रेवती सिंह महासचिव पूनम शुक्ला सह सचिव ममता गुप्ता कोषाध्यक्ष तृप्ति सक्सेना उपसचिव सोनल राजेश शर्मा सलाहकार हेमल अमित सोनी विधिक सलाहकार के पद पर नियुक्त किए गए।
इस अवसर सम्मानित होने वाले महिलाएं छाया देवांगन उर्मिला सोनी राधा रानी श्रीवास वर्षा जैन पायल नागरानी उषा शर्मा प्रतिमा गुप्ता रिंकू देवी मनोरमा बाजपेई शकीला खान कविता कुंबज मधु भारतीय शुक्ला बरखा अंदानी अर्चना शर्मा प्रियंका कहालिया सरिता झा नीलू वर्मा उमा कुशवाहा महक अंदानी पूजा जुमरानी आदि के अलावा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य युगल नृत्य सामूहिक नृत्य एवं गायन गीत संगीत गेम तंबोला श्वेता मैडम के द्वारा लाया गया राधा रानी कान्हा जी गोपियों के लिए एक सुंदर सा केक सभी ने मिलकर काटा अंत में सभी ने राधा कृष्ण और गोपी के साथ मिलकर फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम का समापन किया। अंत में सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन उसे पुष्पलता त्रिपाठी के द्वारा दिया गया।