छत्तीसगढ़

रेलहा में दबंगो नें रवि फसल कों पानी देनें कर दिया जाम बहतरा वाले दो दिन से तालाब तक जल पहुंचाने कर रहें जद्दोजहद पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर// मस्तूरी क्षेत्र में पानी की समस्या कितनी गंभीर है यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है पर नहर में पानी आने के बाद कुछ गैर जिम्मेदार लोगों की वजह से कुछ गांव में अभी भी पानी पहुंचने में देरी हो रही है,मस्तूरी क्षेत्र में नहर छोड़ने के बाद जैसे-जैसे पानी आगे बढ़ रही है और छोटे-छोटे नालों के सहारे गांव के तालाबों कों ग्रामीणों के द्वारा भरा जा रहा है पर गांव के कुछ दबंग लोग अपनी रवि फसल को पानी देने के लिए बीच नहर को ही काट दे रहे हैं ताजा मामला रेलहा और आसपास के गांव से आ रही है जहां के लोग नहर को ही बीचों-बीच काटकर खेतों में पानी ले जाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे उनकी रवि की फसल ना सुख जाय इस पर विवाद भी शुरू होना लाजमी है रेलहा के बाद आता हैँ बहतरा पंचायत जहाँ के सरपंच पति राकेश पटेल दो दिन से अपने गाँव के तालाबों कों भरने के लिए गाँव वालों के साथ मेहनत कर रहें हैँ और जगह जगह दबंगो नें नहर कों अपने निजी स्वार्थ के लिए बांध रखा हैँ उसको खोल रहें हैँ ताकी गांव में तालाबों कों भरा जा सकें और गाँव में पानी की समस्या दूर हो जाए आपको बताते चले कि बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण नहर में पानी छोड़ने से पहले ही मीटिंग के दौरान यह बात साफ शब्दों में सभी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को समझाई थी पानी सिर्फ गाँव की तालाबों को भरने के लिए ही छोडा जा रहा है इसमें अगर कोई भी ग्रामीण फसल के लिए नहर को काटकर खेतों में पानी ले जाने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी बावजूद इसके पचपेड़ी क्षेत्र में न सिर्फ ग्रामीण बल्कि जनप्रतिनिधि भी गांव की समस्या को दरकिनार कर निजी स्वार्थ के लिए नहर के पानी को बार-बार रोक रहे हैं जिससे ग्राम पंचायत में पानी जा नहीं पा रही है और तालाबों तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों की समस्या बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button