छत्तीसगढ़

CG – प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट, फिर महिला की लाश के साथ किया ये काम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा..…

रायपुर। राजधानी से लगे धरसीवां के मोहदी गांव के खेत में मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रेमिका का दूसरा प्रेमी होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की थी। आरोपी प्रेमी अरुण निषाद ने अपने साथी समीर निषाद के साथ मिलकर प्रेमी की गला दबाकर और गले में चाकू से वारकर मौत के घाट उतारा था। हत्या के बाद लाश खेत में फेंककर दोनों फरार हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी थी। लाश के पास मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान नरदहा गांव निवासी सरिता यादव 28 साल के रूप में हुई थी। प्रेमिका की बेवफाई का बदला लेने प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। इधर मृतका के पति ने विधानसभा थाने में पत्नी के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। धरसीवां पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच के बाद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Related Articles

Back to top button