छत्तीसगढ़

सरपंच और विवादित पटवारी की मिली भगद लगभग 6 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा उच्च अधिकारियों से शिकायत दोनों कों पद से हटाने की मांग पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओखर के आसपास के गांव के सरपंच ने सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर बना लिया फार्म हाउस लगभग 6 एकड़ जमीन पर कब्जा कर अपने नाम में चढ़वा कर खेती करना शुरू कर दिया मामला जैसे ही गांव वालों के संज्ञान में आया तूल पकड़ने लगा अब उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत हो गई दरअसल ओखर के आगे एक गांव में सरपंच ने सरकारी जमीन पर चुपके से कब्जा कर अपने नाम पर चढ़वा लिया जो अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीण भी चाहते हैं कि इस पर जांच हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए ग्रामीण आगे बताते हैं कि एक विवादित पटवारी जो इस भ्रष्टाचार के खेल में लिप्त था वह अब अपना ट्रांसफर किसी दूसरे ब्लॉक में करा चुका है और उसी के सहयोग से यह पूरे कांड को रचा गया था जो अब जांच का विषय बन गया हैँ ग्रामीण भी यह सुनकर कर चकित हैँ कि कैसे सरकारी जमीन कों पटवारी नें निजी बना कर पर्ची प्रदान कर दिया और आश्चर्य की बात ये है कि उसी पर्ची से अब धान बेच कर सरकार कों भी चुना लगाया जा रहा हैँ अब उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद आरोपी सरपंच और भ्रस्ट पटवारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों द्वारा शासन से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button