CBI Raid Update : पिछले 6 घंटे से चल रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर कार्रवाई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ बैज पहुंचे भूपेश बघेल के निवास, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात……

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर आज सीबीआई ने दबिश दी है। सीबीआई की टीम ने आज सुबह से ही उनके रायपुर और भिलाई निवास पर पहुंचे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि दो गाड़ियां बंगले के गेट के सामने खड़ी हैं, और पुलिस बल भी मौके पर अलर्ट हो गया है। इस दौरान, कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। ये कार्रवाई पिछले 6 घंटे से चल रही है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर नोट किए हैं और चेकिंग की जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। CBI की छापेमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भिलाई पहुंचे, जहां वे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर जाकर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं।