छत्तीसगढ़

CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के द्वारा सृष्टि स्पेशल स्कूल में हेयर ग्रुमिंग का कार्यक्रम रखा गया…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के द्वारा सृष्टि स्पेशल स्कूल में हेयर ग्रुमिंग का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की संस्थापक का नीता थापा अध्यक्ष शकीला खान कोसा अध्यक्ष वर्षा सिंह उपस्थित रहे।

बच्चों के लिए केकटॉफी जूस उनके हेल्थ से रिलेटेड कुछ मशीन प्रदान की गई थी बच्चों की ग्रूमिंग करके बच्चे बहुत ही खुश हुए थे और स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब को भी एक अच्छा महसूस हुआ था।

इसी तरीके से इस क्लब में अच्छे-अच्छे कार्य किए जाते हैं। सृष्टि स्पेशल स्कूल की संचालिका संगीता जी को भी बहुत अच्छा महसूस हुआ था और उन्होंने इस तरह का प्रोग्राम उनके स्कूल में पहली बार किया गया और इससे वह और बच्चे बहुत ही उत्साहित थे।

Related Articles

Back to top button