छत्तीसगढ़
CG- सहायक शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ायी गयी दस्तावेज सत्यापन की तारीख, DPI ने जारी किया आदेश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीएलएड उत्तीर्ण सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पांचवे चरण की नियुक्ति के पहले पहले ही शिक्षा विभाग की तरफ से अभ्यर्थियों को स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है। शिक्षकों के सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का काम चल रहा है। सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन होते ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।
पांचवे चरण की नियुक्ति के लिए सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का काम चल रहा है। पहले सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का काम 26 मार्च तक ही होना था, लेकिन अब उसे 3 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। जो शिक्षक नियत तिथि के सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन में शामिल नहीं हो पाये थे, वो 3 अप्रैल तक डीईओ कार्यालय में जाकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं।