CG – सरकार और PWD की अनदेखी के कारण सौतपुर गांव वाले 10 किलोमीटर घुम कर अपने गांव जाने को है मजबूर : बद्री नाथ जोशी

CG – सरकार और PWD की अनदेखी के कारण सौतपुर गांव वाले 10 किलोमीटर घुम कर अपने गांव जाने को है मजबूर : बद्री नाथ जोशी
जगदलपुर। इस सरकार का जनसरोकार से कोई मतलब नही है गांव का विकास सिर्फ जुमला है बद्री नाथ जोशी उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाए है की पुरे क्षेत्र मे रोड खराब है गड्ढा बने हुए है आसपास के छोटे पुल टुटे हुए है करपावंड सौतपुर रोड महीनो से बंद है लेकिन इस और कोई ध्यान नही दे रहे है।
इस रोड मे करपावंड बाजार के दीन उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ जैतगीरी, गीरोला, बदलावंड के तरफ से बाजार सामान बेचने लाते है, लेकिन रोड बंद होने के कारण 10,15 किलोमीटर घुम कर जाना पड़ रहा है जीसके कारण समय और पैसे खर्च हो रहे है ,कुछ दीन पहले मोटरसाइकील दुर्घटना भी हो चुका है ,कुछ दुर मे सर्किट हाउस है।
जहां पर सांसद भी आ कर रूकते है लेकिन माननीय का काफीला का ध्यान इस और नही जाता हाइवे से सीधे जगदलपुर चले जाते है बद्री नाथ जोशी ने कहा है अगर जल्दी ही इस रोड को नही सुधारा गया तो उग्र आन्दोलन के लिए हम तैयार है।