CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशीले इंजेक्शन की तस्करी का भंडाफोड़, सप्लायर समेत चार गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अवैध नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जीपीएम पुलिस और साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

डेस्क : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अवैध नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जीपीएम पुलिस और साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सप्लायर समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर 20 नग BUPRENORPHINE INJECTION और 20 नग AVIL INJECTION बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21, 22(c) और 29 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अंडर ब्रिज के पास दबोचे गए तीन आरोपी
26 मार्च 2025 की रात गौरेला थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम अंडर ब्रिज, पुराना गौरेला के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक टीवीएस अपाचे (CG 13 R 3540) पर सवार तीन युवकों को रोका गया. तलाशी लेने पर उनके पास नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इन नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले मनेन्द्रगढ़ निवासी सलमान खान को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अतुल साहू, मनीष मसीह उर्फ मोनू, लक्ष्मण सारथी उर्फ करिया, सलमान खान (सप्लायर) का नाम गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट में शामिल है.
पहले भी जा चुके हैं जेल
सलमान खान वर्ष 2021 में NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है, और एक आदतन तस्कर है. लक्ष्मण सारथी उर्फ करिया चोरी और मारपीट के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.
पूरे गिरोह पर कसेगा शिकंजा
पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है, जिससे पूरे तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकें. इस कार्रवाई में गौरेला थाना के उप निरीक्षक राम निवास राठौर, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक चौपाल कश्यप, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार, इंद्रपाल आर्मो, महेंद्र परस्ते और विजय पैंकरा ने अहम भूमिका निभाई.