शानदार पहल ग्राम ओखर में सरपंच पंच और अन्य की सहायता से पानी टेंकर से ग्रामीणों कों मिलेगा जल पानी की भीषण समस्या से जूझ रहा था गाँव ज्वाला प्रसाद बंजारे बतौर अतिथि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//ग्राम ओखर में जल के विकट समस्या से निपटने के लिए एक सराहनीय पहल सामने आया है जहाँ पंच सरपंच व ग्रामीण के सहयोग से टेंकर से पानी गाँव में लाकर ग्रामीणों कों देनें योजना का प्रारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे अतिथि के तौर पर शामिल हुए,जहाँ ग्रामीणों नें जमकर फूल माला के साथ स्वागत किया आगे जनपद सदस्य बताते हैँ कि जल संकट आज पुरे क्षेत्र में बहुत धीरे धीरे बढ़ रहा हैँ इसको दूर करने का एक ही रास्ता हैँ पानी का दुरूपयोग रोकें और जल सरक्षण के लिए तलाश का निर्माण करें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तभी इस भारी विपदा से क्षेत्र कों निकाला जा सकता हैँ वही गाँव वालों के इस पहल कों इन्होने नेक पहल बताया है और इनकी एकता की खूब सराहना की उन्होंने कहा की जल की समस्या को देखते हुए यह पहल हर एक गांव में हो और दुख सुख में हमेशा एक साथ रहें एक दूसरे का सहयोग करें उन्होंने कहा ग्राम ओखर के पावन भूमि को प्रणाम करते हुए अपनी अपनी वाणी कों विराम दिया इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।