CG – जनसेवा के लिए एम्बुलेंस सेवा संचालित करने जैन समाज के युवा क्रिकेट प्रतियोगिता के जरिए जुटा रहे सहयोग, जनता का भी मिल रहा भरपूर समर्थन…

जनसेवा के लिए एम्बुलेंस सेवा संचालित करने जैन समाज के युवा क्रिकेट प्रतियोगिता के जरिए जुटा रहे सहयोग, जनता का भी मिल रहा भरपूर समर्थन
महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 में जैन समाज के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया जबरदस्त खेल
जगदलपुर। सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर के तत्वाधान में जनसेवार्थ हेतु क्षेत्रवासियों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए जगदलपुर शहर के हाता ग्राउण्ड में खेले जा रहे महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 प्रतियोगिता के लीग मैच में मंगलवार को दो मैच खेले गये।
मोक्ष 11 टीम के संकटमोचक बने राहुल सुराना, बने प्लयेर ऑफ द मैच
जिसमें पहला मैच मोक्ष 11 व क्षमा 11 के बीच खेला गया। जिसमें मोक्ष 11 ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लेकर निर्धारित 12 ओवर में विपक्षी टीम क्षमा 11 के समक्ष 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन का लक्ष्य रखा। मोक्ष 11 की ओर से बैटिंग करते हुए टीम के खिलाड़ी राहुल सुराना ने महज 26 गेंदों में छः छक्के और दो चौके लगाकर 53 रनों की शानदार पारी खेली एवं नरेश रीढ़ ने भी 21 रन बनाकर अपना योगदान दिया। इस तरह दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम मोक्ष 11 के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। और अपनी टीम को एक सुरक्षित व सम्मानजनक स्थिति में लाकर खड़ा किया।
लेकिन जवाब में उतरी क्षमा 11 की टीम 12 ओवर खेलकर भी निर्धारित लक्ष्य को छू न सकी और केवल 83 रन बनाकर क्षमा 11 की टीम को हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं मोक्ष 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल सुराना ने 3 ओवर में विपक्षी टीम को केवल 10 रन देकर उनके 4 विकेट झटके। इस तरह राहुल सुराना ने न केवल शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया बल्कि गेंदबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए अपनी टीम की जीत में शानदान भूमिका का निर्वाहन किया। अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस मैच के निर्णायक के रूप में मोक्ष 11 की ओर से बेस्ट बैट्समैन एवं बेस्ट बॉलर के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी राहुल सुराना ने अपने नाम किया।
रोमांचक मुकाबले में जीती शुभ 11 की टीम
वहीं इस प्रतियोगिता का दूसरा मैच शुभ 11 व विनम्र 11 के मध्य खेला गया। जिसमें शुभ 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 86 रन का लक्ष्य विनम्र 11 के सामने रखा।
उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनम्र 11 की टीम ने इस बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्धारित लक्ष्य के एकदम करीब पहुॅचकर 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 85 रनों पर सिमट कर गई और केवल 1 रन से पूरी टीम विनम्र 11 को हार का मुंह देखना पड़ा। एवं शुभ 11 ने दूसरे मैच में 1 रन से जीत दर्ज की। लेकिन इस मुकाबले में विनम्र 11 की ओर से संयम जैन बेस्ट बैट्समैन व विनम्र 11 की ओर से ही राजी बेस्ट बॉलर चुने गए।
बड़ी संख्या में मैच का लुफ्त उठाने हाता ग्राउंड पहुँच रहे दर्शक
बात दें कि, महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन दोनों ही मैच के दौरान बड़ी संख्या में हाता ग्राउण्ड में जगदलपुर शहर के खेलप्रेमी उपस्थित रहे। और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए।
यह जानकारी संस्था के राज कुमार बोथरा,कमलेश गोलछा एवं मनीष पारख ने दी।