छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चक्रवातीय दबाव के चलते मौसम ने करवट ली है। बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में तापमान गिर सकता है। इसके अलावा, देशभर के कई राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर और कोन्डागांव जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, राज्य की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बदलाव के पीछे कई कारक जिम्मेदार हैं

ट्रफ (निम्न दबाव रेखा) – यह उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक फैली हुई है, जिससे बादल बनने और बारिश की संभावना बढ़ गई है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) – यह उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय है, जिसका असर मध्य भारत पर भी पड़ रहा है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) – बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नम हवाएं प्रदेश में नमी बढ़ा रही हैं, जिससे बारिश की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button