CG – Bulldozer Action : प्रशासन का बड़ा एक्शन, हाईवे किनारे झुग्गी मार्केट पर चला बुलडोजर, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल…..

गरियाबंद। जिले के सिविल कोर्ट से लेकर कलेक्ट्रेट तक की सड़क पर बरसों से अस्थायी के नाम पर पक्की दुकानदारी जमाने वालों खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने हाईवे के किनारे बसे इस झुग्गी मार्केट का अतिक्रमण साफ किया। जिला प्रशासन का बुलडोजर जैसे ही वहां पहुंचा, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गरियाबंद जिले में नेशनल हाईवे 130C से सटे अतिक्रमण पर जब जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची, तो गरियाबंद एसडीएम तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ सहित राजस्व पुलिस अमला मौके पर मौजूद था। कइयों की दुकानों के साथ सालों पुराना मुगालता भी जमींदोज हो गया।
झुग्गियों की शक्ल में पान ठेला, चाय गुमटी और तंबाकू के ठिकाने बन गए थे, जिनकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिन दुकानदारों को पहले नोटिस थमाए गए थे। उन्होंने इसे मजाक समझा। लेकिन, प्रशासन ने जब सख्ती दिखाई, तो दोपहर तक पूरा अतिक्रमण साफ कर दिया गया।