छत्तीसगढ़

CG – वक्फ बिल पास होने के बाद सांसद के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, जगदलपुर एयरपोर्ट में समर्थकों ने बस्तर सांसद को वक्फ संसोधन बिल पास होने पर दी बधाई…

वक्फ बिल पास होने के बाद सांसद के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

जगदलपुर एयरपोर्ट में समर्थकों ने बस्तर सांसद को वक्फ संसोधन बिल पास होने पर दी बधाई

कट्टरपंथियों के मुंह पर यह जोर का तमाचा है :- महेश कश्यप

जगदलपुर। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप के जगदलपुर पहुँचने पर उनके समर्थकों सहित क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया।

आपको बता दे कि वक्फ संसोधन बिल पास होने के दौरान बस्तर सांसद भी लोकसभा सदन में मौजूद थे। इस दौरान इस बिल के समर्थन में उन्होंने भी अपना समर्थन दिया था। बिल पास होने के बाद से ही पूरे देश सहित बस्तर में प्रसन्नता का माहौल था।
लोकसभा – राज्यसभा में बिल पास होने के बाद दिल्ली से जगदलपुर प्रथम आगमन पर बस्तर सांसद महेश कश्यप का जगदलपुर विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया है। इस दौरान मौजूद लोगों ने देश के प्रधानमंत्री सहित उनका इस अहम बिल हेतु आभार ज्ञापित किया।

मौजूद क्षेत्रवासियों ने इस बिल के पक्ष में वोटिंग करने वाले सांसदों का शुक्रिया अदा किया। केंद्र सरकार को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुराई के खात्मे के लिए अच्छा कदम उठाया है। इस बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। उनके आर्थिक सुधार में क्रांति आएगी।

पीएम मोदी को बधाई : महेश कश्यप

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का जो नारा दिया था, उसी नारे के तहत काम कर रहे हैं। बस्तर सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने ये कानून लाकर सिद्ध कर दिया है कि वक्फ के नाम पर जो अवैध कब्जे किए गए हैं उन्हें हटाया जाएगा। कट्टरपंथियों के मुंह पर यह जोर का तमाचा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देशभर के सभी समाजों की मांग पर यह संशोधन किया है। कांग्रेस द्वारा मुस्लिम तुष्टीकरण करने के लिए गलत तरीके से बनाए गए वक्फ बोर्ड से देश भर में अवैध कब्जे हो रहे थे, जिससे विवादों की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। वक्फ बोर्ड की आड़ में माफिया लगातार जमीनों पर कब्जे कर रहे थे। वक्फ बोर्ड से मुस्लिम समाज के गरीबों को कोई भी लाभ नहीं हो रहा था। केवल माफिया इसका फायदा उठा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अधिनियम में संशोधन कर संविधान के दायरे में लाने का सराहनीय कार्य किया है।

Related Articles

Back to top button