रामनवमी पर जोंधरा में पूरा हिन्दू समाज मिलकर निकालेंगे भव्य शोभायात्रा एक हफ्ता पहले ही शुरू हो गई तैयारी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर मस्तूरी//पचपेड़ी क्षेत्र के जोंधरा में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है यहां प्रत्येक वर्ष रामनवमी यानि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्मदिन के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है जहां पूरे हिंदू समाज के राम भक्त इकट्ठा होकर जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हैं इस साल रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा की तैयारी एक हफ्ता पहले से ही शुरू कर दी गई है जोंधरा निवासी पुनेश कुमार पटेल बताते हैं कि इस बार शोभा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से निकलेगी और पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद यहीं मंदिर में आकर समाप्त होगी जिसके लिए राम जानकी मंदिर समिति एवं भोयरा मरार समाज के द्वारा संयुक्त रूप से तैयारी की जा रही है बताते चले कि इस साल शोभायात्रा को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी पूरे गांव वाले मिलकर कर रहे हैं जहां लोगों को 56 भोग के रूप में प्रसाद पूरे यात्रा के दौरान वितरण किया जाएगा मंदिर में रंग रोगन और साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है वही रामनवमी यानी भगवान श्री राम के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर के आसपास भी प्रसाद का वितरण कराया जाएगा।