छत्तीसगढ़

CG – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, महिला एवं बाल विकास विभाग में शोक की लहर….

सक्ती। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ग्राम बंदोरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना गबेल की मौत हो गई। यह घटना आज सुबह करीब 7-8 बजे के बीच मेला स्थल नहर चौक के पास घटी, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। मृतका मीना गबेल बुंदेली केंद्र क्रमांक 2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थीं। घटना के वक्त उनके साथ उनका छोटा बच्चा भी मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता के चलते उसे पकड़ लिया गया।

इस घटना से मृतका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मीना गबेल के असमय निधन से उनके दो छोटे बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के गांवों और महिला एवं बाल विकास विभाग में भी शोक की लहर है। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक सीरियागढ़ (डभरा) का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button