उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: झूठ और अवैध दावों पर रोक लगाने वाला विधेयक! वक्फ संशोधन बिल को लेकर सीएम धामी ने कहा…

देहरादून. वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) राज्यसभा से भी पास हो गया है. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े. राज्यसभा में बिल पर 14 घंटे से ज्यादा चर्चा के बाद देर रात 2.32 बजे राज्यसभा से वक्फ विधेयक पारित हो गया. इसी तरह लोकसभा में भी 12 घंटे की चर्चा के बाद बुधवार देर रात बिल पास हुआ.

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास, अब राज्यसभा में होगी  अग्निपरीक्षा | Waqf Amendment Bill passed in Lok Sabha will be tested in  Rajya Sabha

देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिल के पास होने का ऐलान किया. बिल के पक्ष में 288  वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े. दोनों सदनों में बिल पास होने के बाद अब सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सीएम धामी का बयान सामने आया है.

वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) दोनों सदनों में पारित होने पर सीएम ने कहा कि यह विधेयक पारदर्शिता, न्याय और सभी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन और न्यायिक सुधारों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पूर्ण पारदर्शिता, कानूनी स्पष्टता और न्यायिक संतुलन स्थापित करना है.

किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है विधेयक- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विधेयक किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए लाया गया है. इसके लागू होने से झूठे और अवैध दावों पर रोक लगेगी, जिससे भूमि एवं संपत्ति से जुड़े विवादों का निष्पक्ष समाधान हो सकेगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग न हो और वे समाज के व्यापक हित में उपयोग किए जाएं.

Related Articles

Back to top button