छत्तीसगढ़

CG – भाजपा सरकार की तानाशाही चरम पर – आम आदमी पार्टी के नेताओं को किया गया नजरबंद…

भाजपा सरकार की तानाशाही चरम पर – आम आदमी पार्टी के नेताओं को किया गया नजरबंद

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। आज दंतेवाड़ा में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तावित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए भाजपा सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को जबरन उठाया और नजरबंद कर दिया।

पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान को उनके निवास से पुलिस द्वारा जबरन उठाकर नजरबंद कर दिया गया। उनके साथ जगदलपुर जिला अध्यक्ष शुभम सिंह, प्रदेश सचिव तरुणा साबे बेदरकर , राकेश कश्यप और अन्य कई कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

यह विरोध प्रदर्शन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के विरोध में आयोजित किया जाना था, जिसमें आम आदमी पार्टी दंतेवाड़ा में भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और आदिवासी जनों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली थी।

समीर खान ने कहा, “डबल इंजन की सरकार आम आदमी पार्टी को जनता की आवाज़ बनने से रोकना चाहती है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ इस तानाशाही रवैये की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि गिरफ्तार नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए। पार्टी शांति और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने संघर्ष को और तेज करेगी।

Related Articles

Back to top button