छत्तीसगढ़
CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। बढ़ते तापमान के बीच फिर गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। दक्षिण क्षेत्रीय इलाकों में मौसम विभाग ने गरज के साथ तूफान और हल्की बारिश की संभावाना जताई है। प्रदेश के 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, कोंडागांव, सुकमा के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तूफान और हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि मौसम विभाग ने 8 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग में हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं 9 से 11 अप्रैल तक प्रदेश के मध्य भाग में भी वर्षा होने की सम्भावना है।