उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Chardham Yatra 2025: भूलकर भी न करें ये गलती, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में रील्स बनाया तो होगी ये कानूनी कार्रवाई…

उत्तराखंड: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा-2025 का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले BKTC (Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee) ने बड़ा फैसला लिया है. समिति ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में वीडियो और रील्स बनाने पर बैन लगा दिया है. दोनों मंदिरों के 30 मीटर के दायरे में वीडियो-रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के आसपास वीडियो और रील बनाने लगते हैं. जिसके कारण दर्शन करने आए लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. पिछले साल केदारनाथ धाम में रील बनाने पर पुरोहितों ने काफी विरोध जताया था.

पुरोहितों और रील बनाने वालों के बीच में हुई झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इन्हीं सब बातों से बचने के लिए बद्री केदार मंदिर समिति धामों में वीडियो और रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. इस मामले में BKTC के सीईओ का कहना है कि 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों धामों में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए इस बार मंदिर परिसर के 30 मीटर के दायरे में वीडियो और रील बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

Related Articles

Back to top button