छत्तीसगढ़

CG – 2 आरक्षक निलंबित : SSP ने की बड़ी कार्रवाई, 2 आरक्षकों को किया सस्पेंड, इस वजह से गिरी निलंबन की गाज, जाने पूरा मामला….

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के ग्राम सुहेला में किसान से मारपीट के मामले में SSP ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में 2 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस आरक्षकों पर मुख्य आरोपी को भगाने और उसे संरक्षण देने का आरोप लगा था। जिस पर एक्शन लेते हुए SSP विजय अग्रवाल ने दोनों आरक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा मारपीट की इस घटना में शामिल एक और आरोपी विजय साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस वारदात में शामिल 4 आरोपी अब भी फरार है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और उसके साथियों ने एक किसान को बंधक बनाकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी। इस घटना का वीडियों वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। वायरल वीडियों में राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल किसान की पिटाई करते हुए ये भी कह रहा था कि उसके मामले में पुलिस और कलेक्टर भी कुछ नही कर सकता। मारपीट की इस घटना का वीडियों सामने आने के बाद बलौदाबाजार SSP विजय अग्रवाल ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दिया गया।

जांच में पता चला कि घटना की रात आरोपी रौनक अग्रवाल ने थाना हथबंद में पदस्थ आरक्षक प्रवीण शर्मा को मोबाइल पर काॅल कर मारपीट की जानकारी दी थी। इस जानकारी के बाद रात के वक्त गश्त के दौरान थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर और आरक्षक प्रवीण शर्मा मौके पर पहुंचे थे। लेकिन दोनों पुलिस कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाये उन्हे मौके से भागने का मौका दिया गया। इस खुलासे के बाद SSP विजय अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर और आरक्षक प्रवीण शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button