उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: बढ़ती यातायात समस्याओं के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और हेस ग्रीन मोबिलिटी के बीच हुई MoU

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सोमवार को सचिवालय में मैसर्स हेस ग्रीन मोबिलिटी की ओर से उत्तराखण्ड में मास रैपिड ट्रांसिट सिस्टम पर आधारित तकनीक का प्रस्तुतिकरण दिया गया. मास रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (Mass Rapid Transit System) टैक्नोलॉजी को उत्तराखण्ड में बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एवं हेस ग्रीन मोबिलिटी, कैरोसेरी हेस एजी व एसएसबी सॉरवीन एंड शेफ़र बाउ एजी के बीच एक एम.ओ.यू किया गया. मुख्यमंत्री ने इस कार्ययोजना को धरातल पर उतारने की अपेक्षा करते हुए ऐसे प्रयासों को देहरादून की बढ़ती यातायात समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी प्रयास बताया.

बढ़ती यातायात समस्याओं के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और हेस ग्रीन मोबिलिटी  के बीच हुई MoU - Lalluram

बैठक में बताया गया कि मैसर्स हेस एजी द्वारा लाइट ट्रॉम विकसित किया गया है, जो फ्लैश चार्जिंग तकनीक का उपयोग करते हुए एक उच्च क्षमता वाला जन परिवहन समाधान है, जिसे पूरी तरह से एलिवेटेड कॉरिडोर पर इलेक्ट्रिक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (ई-आरटी) के रूप में उत्तराखण्ड की शहरी परिवहन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है. प्रथम चरण में देहरादून शहर के 2 कॉरिडोर्स में आई.एस.बी.टी से गांधी पार्क एवं एफ.आर.आई से रायपुर तक कुल 22.5 किमी जिसमें 25 स्टेशन प्रस्तावित है.

Related Articles

Back to top button