छत्तीसगढ़

CG – गोंडवाना उपखंड हरवेल में बैठक का हुआ आयोजन, समाज के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा…

गोंडवाना उपखंड हरवेल में बैठक का हुआ आयोजन

समाज के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना उपखंड हरवेल में बीते दिनों बैठक का आयोजन मेशोराम मरकाम उपखंड हरवेल के अध्यक्षता में किया गया था जिसमें बैठक में गोंडवाना समाज के रिति-रिवाज के बारे में विशेष रूप से विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया सर्वप्रथम नामकरण, विवाह, मरनी में सामाजिक रिति निति में किस प्रकार से संचालित हो उसके बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें डीजे पैड बजाने पर प्रतिबंध किया गया है माईक सिम्पल लगाने पर अनुमति दी गई है।

टैंट लगाने पर अनुमति है , स्टेज राजा कुर्सी लगाने पर प्रतिबंध, मांस मंदिरा – शुरू दिन से अंतिम दिन तक प्रतिबंध रहेगा, कपड़ा~ छटटी, विवाह, मरनी मे कपड़ा देना प्रतिबंध रहेगा। जयमाला – शादी के दिन दुल्हा दुल्हन जयमाला पहनने का प्रस्ताव है सगाई के दिन जयमाला पहनाने पर प्रतिबंध रहेगा| एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

इस बैठक को सफल बनाने में सहयोग रहा मेशोराम मरकाम अध्यक्ष उपखंड हरवेल ,महेश नेताम सचिव जयलाल मरकाम सहसचिव , अनीत मरकाम ब्लाक उपाध्यक्ष मनु शोरी सदस्य बृजलाल नेताम सियाराम मरकाम ,रमल नेताम सोपसिंह मरकाम पनकु मरकाम बलराम मंडावी ,घड़वा मरकाम मलसाय मरकाम , जयलू मरकाम ,अमर मंडावी संतोष मंडावी पचू मंडावी , धनसाय मंडावी ,सोमनाथ मंडावी, लच्छू मंडावी रामलाल मंडावी,सोमाराम नेताम, हिरामन नेताम हेमलाल मंडावी एवं उपखंड क्षेत्र हरवेल के समस्त सगाजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button