गर्मी में जल संकट गंभीर, नगर निगम अविलंब सार्वजनिक नल एवं पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करे : समीर खान, आम आदमी पार्टी

गर्मी में जल संकट गंभीर, नगर निगम अविलंब सार्वजनिक नल एवं पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करे : आम आदमी पार्टी
जगदलपुर। नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती गर्मी को देखते हुए आम जनता और पशुओं के लिए पीने के पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने महापौर संजय पांडे जी से अपील की है कि नगर के विभिन्न वार्डों एवं मुख्य क्षेत्रों में सार्वजनिक नलों की स्थापना शीघ्र कराई जाए।
खान ने कहा कि “ट्रिपल इंजन की सरकार सिर्फ कागजों में बड़े-बड़े दावे कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत ये है कि न तो आम जनता को पीने का साफ पानी मिल पा रहा है और न ही पशुओं के लिए कोई पेयजल व्यवस्था है। न कहीं टंकी है, न ही कोई सेटअप। ऐसे में यह स्थिति चिंताजनक है।”
आप नेता ने यह भी कहा कि वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में अधिकांश वार्डों में सार्वजनिक नल नहीं के बराबर हैं। भीषण गर्मी में नागरिकों को साफ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। साथ ही, शहर में आवारा व पालतू पशुओं के लिए भी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
आम आदमी पार्टी की माँग है कि :-
1. नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सार्वजनिक नल तत्काल स्थापित किए जाएं।
2. शहर के प्रमुख स्थानों पर पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था (वॉटर सेटअप) की जाए।
3. सभी नागरिकों को साफ और पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं।
यदि समय रहते इस पर कार्यवाही नहीं की जाती, तो आम आदमी पार्टी जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।