CG – बस्तर सांसद का स्कूली बच्चों ने जगदलपुर एयरपोर्ट में किया स्वागत…

बस्तर सांसद का स्कूली बच्चों ने जगदलपुर एयरपोर्ट में किया स्वागत
जगदलपुर। सुकमा जिले से जगदलपुर पहुँचे सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र – छात्राओं ने बस्तर सांसद महेश कश्यप का भव्य स्वागत किया है।
दिल्ली प्रवास के बाद आज नियमित विमान से बस्तर सांसद महेश कश्यप जगदलपुर पहुँचे हुए थे। इस दौरान सांसद से मुलाकात कर स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो हेतु उनका आभार जताया है।
बच्चों ने वक़्फ़ बोर्ड बिल सहित छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे नक्सल अभियान में मिल रहे सफलता हेतु केन्द्र सरकार के प्रति बस्तर सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस दौरान सांसद कश्यप ने बच्चों के इस स्वागत हेतु उनका आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की है।