CG – पितृ पक्ष के अवसर पर मूक बधिर दिव्यांग अल्प एवं मंदबुद्धि निराश्रित 100 बच्चों का भोजन व्यवस्था हरसंभव फाउंडेशन की मातृ शक्तियों के द्वारा अपने हाथों से परोस कर खिलाया गया…

रायपुर। हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा पितृ पक्ष के अवसर पर पूर्वजों के सम्मान, याद में लगातार पांचवे वर्ष भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मूक बधिर दिव्यांग अल्प एवं मंदबुद्धि निराश्रित 100 बच्चों का भोजन व्यवस्था हरसंभव फाउंडेशन की मातृ शक्तियों के आपसी सहयोग से पूड़ी सब्जी हलवा चॉकलेट बिस्किट चिप्स आदि अपने हाथों से परोस कर खिलाया गया एवं सभी बच्चों के चेहरे एवं आयोजकों के चेहरे में काफी प्रसन्नता देखी गई। सभी बहुत ही प्रसन्न भाव से आनंदमय एवं आत्मिक संतुष्टि के साथ आज का कार्यक्रम को सफल बनाया।
पुष्पलता त्रिपाठी (अध्यक्ष) पूनम शुक्ला आरती दुबे स्नेहा पांडे प्रीति मिश्रा कल्पना शुक्ला मनोरमा बाजपेई नीलू सिन्हा प्रतीक्षा चौहान खुशबू खंडेलवाल गुंजा शर्मा रश्मि साहिबे आरती पंजवानी दीपाली दुबे ममता गुप्ता सोनल राजेश शर्मा बलजीत कौर कल्पना चाकी आराध्या मिश्रा आध्या मिश्रा सीमा धुरंधर आप सभी के सहयोग से पुण्य कार्य संपन्न हुआ कोपल वाणी मूक बधिर निराश्रित विद्यालय के डायरेक्टर पद्मा शर्मा एवं विद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे !