CG – मोटर सायकल चोरी करने के लिये गिरोह / गैंग बनाकर जगदलपुर कोटपाड के आसपास क्षेत्रों से करते थे मोटर सायकल की चोरी, 04 आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कमांक 89/2025 धारा 303 (2) 3(5) बीएनएस
मोटर सायकल चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
मोटर सायकल चोरी करने के लिये गिरोह / गैंग बनाकर जगदलपुर कोटपाड के आसपास क्षेत्रों से करते थे मोटर सायकल की चोरी
पैसो एवं जरूरत का सामान की पुर्ती के लिये करते थे मोटर सायकल की चोरी
पुलिस की तत्परता से चोरी गई एक नग मोटर सायकल के अलावा आरोपियो से 09 नग अन्य मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया।
बरामद मोटर सायकल की कीमत लगभग 5,00,000/ रूपये
थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01. राजेश भतरा उर्फ राजु पिता पितांबर भतरा उम्र 22 साल जाति भतरा साकिन चांदली चौकी चांदली थाना कोटपाड जिला कोरापूट उडीसा
02. अजय हरिजन पिता मोती सिंह हरिजन उम्र 24 साल जाति हरिजन साकिन चांदली चौकी चांदली थाना कोटपाड जिला कोरापूट उडीसा
03. दिवाकर उर्फ दिवा भतरा पिता स्व० दयाराम भतरा उम्र 19 साल साकिन साकिन चांदली चौकी चांदली थाना कोटपाड जिला कोरापूट उड़ीसा
04. दिलीप हरिजन पिता अनिल हरिजन उम्र 25 साल साकिन चांदली चौकी चांदली थाना कोटपाड जिला कोरापूट उड़ीसा
जप्त मोटर सायकल :-
(1) हीरो स्पलेण्डर प्रो मोटर सायकल कमांक CG-17-KJ-7623 (2) हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक OD-10-1-9864 (3) बिना नंबर हीरो स्पलेण्डर प्लस काले नीले रंग (4) मोटर सायकल हरा रंग का एचएफ डिलक्स OD-10-F-8895 (5) काले रंग का हीरो एचएफ डिलक्स CG 18-R-0241 (6) काला सिल्वर रंग का हीरो स्पलेण्डर प्लस CG-17-KL-1056 (7) मोटर सायकल हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स लाल रंग का CG-17-J-4575 (8) काले रंग का यामहा CG-10-5-1898 (9) टी व्ही एस रेडियो बिना नंबर का (10) काला सिलवर हीरा स्प्लेण्डर CG-27-K 6876
कीमती 5,00,000/ रूपये लगभग
जगदलपुर। मामले में दिनांक 05.04.25 को प्रार्थी गणेश पंडवानी पिता दयाराम पंडवानी निवासी ग्राम झरनीगुडा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.04.25 को 22.30 बजे से 06.04.25 के 00.30 बजे के मध्य अपने मोटर सायकल कमांक CG-17-KJ-7623 को लेकर चोकावाड़ा मेला स्थल में नाट देखने गया था जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना नगरनार में अपराध सदर कायम कर माल माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया, कि अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देष एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गगन कुमार भा०पु०से० (परि०) के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया, कि संदेही 01. राजेश भतरा उर्फ राजु पिता पितांबर भतरा 02 अजय हरिजन पिता मोती सिंह हरिजन उम्र 03. दिवाकर उर्फ दिवा भतरा पिता स्व० दयाराम 04. दिलीप हरिजन पिता अनिल को तलब कर पुछताछ किया गया जो विगत दो वर्षों से राजेश भतरा उर्फ राजु के लीडर सीप में गैंग बनाकर आसपास के बाजार मेला स्थल में मोटर साइकिल चोरी करते थे जो (1) चोकावाडा मेला स्थल से हीरो स्पलेण्डर प्रो मोटर सायकल कमांक CG-17-KJ-7623 (2) कोटपाड बाजार से हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कमांक OD-10-1-9864 (3) आमगांव उड़ीसा से बिना नंबर हीरो स्पलेण्डर प्लस काले नीले रंग को एवं अजय के द्वारा चोरी कर अपने घर में रखे (4) मोटर सायकल हरा रंग का एचएफ डिलक्स OD-10-F-8895 (5) काले रंग का हीरो एचएफ डिलक्स CG 18-R-0241 (6) काला सिल्वर रंग का हीरो स्पलेण्डर प्लस CG-17-KL-1056 एवं आरोपी दिवा भतरा के पास रखे (7) मोटर सायकल हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स लाल रंग का CG-17-J-4575 (8) काले रंग का यामहा CG-10-5-1898 एवं दिलीप हरिजन के पास से (9) एक टी व्ही एस रेडियो बिना नंबर का (10) काला सिलवर हीरा स्प्लेण्डर CG-27-K 6876 को चोरी करना कबुल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर 10 नग मोटर सायकल कीमती 500000/ रूपया को मास्टर चाबी सहित बरादम कर जप्त किया गया तथा आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-
गगन कुमार भा०पु०से० (परि०) प्रआर अहिलेश नाग खेदुराम ठाकुर रमेश पासवान मप्रआर पीलेश्वर साहु आरक्षक विक्रम उरांव आरक्षक धर्मेन्द्र नेताम आर चद्र कुमार कंवर का विषेश योगदान रहा है।