क्या हैं सुशासन तिहार कैसे करें आवेदन और कब तक चलेगा आगे मस्तूरी के सोनसरी में अभी तक इतने आवेदन मिले जानें इससे जुड़ी सभी बातें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के सोनसरी में सुशासन तिहार में अभी तक 146 आवेदन हुए प्राप्त लोंग अपनी समस्याओं कों लिखित लेटर के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने बंद पेटी में डाल रहें हैं रोजगार सहायक सोभित साहू बताते हैं कि लोगों कि समस्या भरी लेटर रोज पंचायत भवन में पहुंच रहें हैं जिसको एंट्री कर बंद पेटी में डाल दिया जाता हैं लोगों कों सरकार से भारी उम्मीद हैं और शायद यही कारण हैं की लोंग भारी उत्साहित होकर सुशासन तिहार में हिस्सा लें रहें हैं
क्या हैं सुशासन तिहार कब से कब तक चलेगा….
सुशासन तिहार—2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना,शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता,जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है,
सुशासन तिहार का शुभारंभ मंगलवार 8 अप्रैल से किया गया है.छत्तीसगढ़ प्रदेश के रजत जयंती और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर ये पहल काफी महत्वपूर्ण है.सीएम विष्णु देव साय ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे सुशासन तिहार के सुव्यवस्थित आयोजन और इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के तत्परता से निराकरण को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य और जिला स्तर पर निराकरण की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा भी की जाएगी.
समाधान शिविर और योजनाओं का प्रचार
तीसरे चरण में प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित होंगे. नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा. शिविरों में आमजन को उनके आवेदन की स्थिति से अवगत कराया जाएगा, तथा यथासंभव आवेदन का त्वरित निराकरण भी वहीं किया जाएगा.शेष समस्याओं का निराकरण एक माह के भीतर कर सूचना दी जाएगी।