पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कब थमेगा महुआ शराब का गोरख धंधा खुलेआम हो रही सप्लाई युवाओं कों लगाई जा रही नशे की लत शराब बेचते वीडियो हो रहा वायरल पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर एक लोकल लड़का मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनसरी डेरा में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वालों से यह कह रहा है कि माहौल खराब मत करो और यह सब धंधा बंद कर दो इसके वजह से गांव के युवक शराबी हो रहे हैं उनको नशे की लत लग रही है तब अवैध रूप से शराब बेचने वालों में एक की आवाज आती है और वह कहती है कि तुम लोगों को मार नहीं पड़ा है इसलिए ऐसा कर रहे हो एक बार मार पड़ेगी तो समझ जाओगे और इधर नहीं आओगे वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की पॉलीथिन की पोटलियों में शराब रखा हुआ हैं।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र वैसे शुरू से ही अवैध शराब बिक्री के लिए पूरे बिलासपुर जिले में फेमस रहा है पर एक वह भी दौर था जब यहां पचपेड़ी थाना में ओमप्रकाश कुर्रे नाम का थाना प्रभारी हुआ करता था जिनके आने के बाद पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह से लगाम लगा दिया गया था जहां अवैध शराब बेचने वाले कोंचीए यह कहते फिरते थे कि साहब का कड़ा संदेश है अवैध रूप से शराब बेचते पाए गए तो सीधे जेल में डाल दिया जाएगा ओमप्रकाश कुर्रे पचपेड़ी थाना में जब से प्रभार संभाले थे तब से लेकर जब तक थाना में प्रभारी रहे तब तक अवैध रूप से शराब बेचने वालों की सामत आ गई थी और क्षेत्र में पूरी तरह से यह अवैध धंधा बंद हो गया था पर उनके जाने के बाद से धीरे-धीरे अवैध रूप से शराब बेचने वालों के हौसले फिर से बुलंद हो गए हैं और यह युवाओं की जिंदगी से खेल रहे हैं युवाओं को नशे की लत लगा रहे हैं ग्रामीण बताते हैं कि सोनसरी डेरा से लगातार अवैध महुआ शराब की सप्लाई पूरे क्षेत्र में हो रही है यह रात 12:00 से लेकर सुबह 6:00 बजे तक बोरी में भर भर कर दो पहिया चार पहिया वाहन से क्षेत्र में इसकी सप्लाई करते हैं भगवान जाने इन पर कारवाई कब होगी और क्षेत्र में कब इस अवैध धंधे पर रोक लग पाएगी।