हनुमान जन्मोत्सव पर अनेक आकर्षण के केंद्रों के साथ निकली जाएगी भव्य शोभायात्रा,विभिन्न जगहों पे होगा भव्य भंडारे का आयोजन,देखे पूरी जानकारी….
नयाभारत कोरबा कल 12अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। हर जगह पर धूम नजर आएगी। इसी कड़ी में जिले के बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र में भी भव्यता के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाने की तैयारिया जोर शोर से अलग अलग जगहों पर चल रही है।
सर्व हिन्दू समाज द्वारा निकली जायेगी भव्य झांकी
घुडदेवा से सर्व हिन्दू समाज द्वारा हिन्दू नववर्ष,रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी।
घुडदेवा से ये शोभायात्रा दोपहर 03 बजे निकाली जाएगी जो चटाईनार,कटाईनार,गजरा, ऑफीसर्स कॉलोनी, मेन चौक होते हुए रामजानकी मंदिर तक जायेगी।
इस शोभायात्रा में अनेक प्रकार के मनमोहक झाकियों साथ गाजे बजे की भी व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है।
आयोजक समिति के द्वारा आम जनमानस से बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
अनेक जगहों पर भंडारे का किया जा रहा है आयोजन
मेन चौक में होगा भंडारा..
जंगल साइड हनुमान मंदिर में भंडारे की व्यवस्था रहेगी।